Indore : विधायक संजय शुक्ला ने नेत्रहीन बच्चे को गोद में उठाकर व्यास पीठ तक पहुँचाया

Share on:

इंदौर। विधायक संजय शुक्ला का आज एक बार फिर मानवीय चेहरा उभर कर सामने आया। दलाल बाग में आयोजित श्री शिव महापुराण की कथा के दौरान उनके द्वारा मानवता के आधार पर किए गए काम की सभी ने सराहना की। दरअसल आज दोपहर जब कथा शुरू होने वाली थी उस समय पर फूटी कोठी चौराहे के समीप रहने वाली रुकमणी अपने दो नेत्रहीन बच्चों के साथ कथा स्थल के पंडाल में जाने के लिए सड़क पर भटक रही थी।

उसी समय पर विधायक शुक्ला की नजर इन बच्चों पर पड़ी। तत्काल विधायक इन बच्चों के पास पहुंचे और उनमें से छोटे बच्चे कालू उम्र 13 वर्ष जो कि नेत्रहीन है उसे अपनी गोद में उठाकर पांडाल में ले गए। उन्होंने इसके साथ ही इस बालक की माता और बड़े भाई को भी पांडाल में ले जाने की व्यवस्था की।

Also Read: संविधान दिवस पर मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडेक्स समूह संस्थान में आयोजित हुआ व्याख्यान

इसके बाद जब कथा प्रारंभ हुई तो विधायक संजय शुक्ला अपनी गोद में कालू को लेकर व्यास पीठ पर पहुंचे और वहां पंडित प्रदीप मिश्रा से इस बालक को आशीर्वाद दिलवाया। पूरे पंडाल में मौजूद हजारों शिव भक्तों ने करतल ध्वनि के साथ विधायक के इस मानवीय प्रयास की सराहना की।