इंदौर : विधायक संजय शुक्ला ने आज सुबह दलाल बाग के विशाल मैदान पर प्रख्यात प्रवचनकर जया किशोरी जी की भागवत कथा के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर प्रख्यात संतों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों की गूंज हुई। विधायक शुक्ला के द्वारा दलाल बाग में प्रख्यात कथावाचिका जया किशोरी के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 10 अक्टूबर से किया गया है।
इस आयोजन की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं। इस आयोजन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में रहने वाले नागरिकों को निमंत्रित करने और उनकी सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए विधायक शुक्ला और उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा घर-घर जाकर निमंत्रण बांटने का कार्य पिछले 15 दिनों से किया जा रहा है । यह सिलसिला अभी भी निरंतर है।
आज सुबह दलाल बाग के मैदान पर विधायक शुक्ला के द्वारा इस श्रीमद् भागवत कथा के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर रामचरणदासजी महाराज, हंसदास पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामगोपालदासजी , पंचकुईया पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, वीर बगीची पीठाधीश्वर महंत पवनानंदजी महाराज , श्री रामचरण शर्मा वैदिक जी, पंडित पवन शर्मा जी हंसदास मठ , पंडित विनायक जी पाण्डे, विधाधाम पंडित दिनेश शर्मा जी के साथ ही इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पंडित कृपाशंकर शुक्ला भी उपस्थित थे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर आयोजन स्थल पर आयोजन की तैयारी शुरू करने का कार्य आज किया गया है। अब तेजी से इस स्थान पर विशाल पंडाल आकार लेगा।