विधायक रामेश्वर का बड़ा बयान, सख्त कार्रवाई के साथ तोड़ी जाए महाकाल की सवारी में थूकने वालों की छत

Shivani Rathore
Published on:

MP News : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) से शर्मसार कर देने वाली घटना को लेकर भोपाल से विधायक रामेश्वर का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सवारी में छतों से थूकने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही उनकी छतों पर बुलडोजर चलवाया जाए. गौरतलब है कि सावन के दूसरे सोमवार पर उज्जैन में निकाली गई बाबा महाकाल की सवारी के दौरान कुछ लड़कों ने घर की छत के ऊपर खड़े होने के दौरान सवारी में थूक दिया था.

गौरतलब है कि सावन के दूसरे सोमवार को निकाली बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल भक्तों पर थूकने का मामला सामने आया था। छत पर खड़े तीन मुस्लिम युवकों ने भक्तों पर थूका, जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया उसके बाद वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन के सूत्रों के अनुसार आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल की सवारी निकल रही थी। सवारी शहर के अलग-अलग मार्गो से होते हुए टंकी चौक पहुंची थी। जहां बहुमंजिला भवन पर तीन युवक खड़े हुए थे। सवारी के गुजरने के दौरान युवकों ने नीचे खड़े भक्तों पर थूका।

नीचे खड़े कुछ युवकों ने इस करतूत का वीडियो मोबाइल से बना लिया। इसमें युवक थूकते हुए और कुल्ला करते हुए नजर आ रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और तत्काल कार्यवाही करते हुए। अदनान, सुफियान व अशरफ नामक युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सावन लौट निवासी भेरूगढ़ नाका चौराहा की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।