इंदौर। गुजरात और आसाम की नदी, तालाब के पानी में कोरोना वायरस मिलने के बाद विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखकर नर्मदा सहित प्रदेश के प्रमुख जल स्रोतों की जांच करवाने की मांग की है।
मेंदोला ने अपने पत्र में लिखा कि गुजरात और आसाम की नदियों के जल में मिले वायरस को देखते हुए मेरा आपसे आग्रह है कि कृपया IIT और अन्य शोध संस्थानों से प्रदेश के विभिन्न स्थानों से नर्मदा नदी और पानी के अन्य सभी प्रमुख स्रोतों की जांच करवाने का कष्ट करें।
हमारे जल स्रोत संक्रमण से बच सके इस हेतु विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर जागरण अभियान की रूपरेखा बनाई जाए और भगवान ना करें यदि यहां भी इस तरह की कोई घटना सामने आए तो आपके नेतृत्व में शासन-प्रशासन प्रोएक्टिव भूमिका निभाकर तत्काल उससे निपटने का एक्शन प्लान बना सकें।
उल्लेखनीय है कि आईआईटी गांधीनगर और देश के 8 शोधसंस्थानों ने गुजरात के कर्णावती (अहमदाबाद) की साबरमती नदी और दो अन्य तालाबों से 29 दिसंबर 2020 से हर सप्ताह पानी के सैंपल लेकर जांच की थी। इस दौरान साबरमती नदी से 694, कांकरिया तालाब से 549 और चंदोला तालाब से 402 नमूने लिए गए थे। जांच में इन सभी सैंपल्स में कोरोना वायरस पाया गया। इसके अलावा आसाम में भी एक जगह पानी में कोरोना वायरस पाया गया है।
सादर प्रकाशनार्थ