इंदौर : बंगाली चौराहे फ्लाईओवर ब्रिज के संदर्भ में आ रही तकनीकी समस्याओं को लेकर आज विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव जी से मुलाकात करें एवं माननीय मंत्री जी ने शीघ्र ही डिजाइन बदलने के संदर्भ में आश्वासन दिया।गौरतलब है कि बंगाली फ्लायओवर के मध्य भाग में पिलर बनाने का विरोध किया जा रहा है। सोमवार को क्षेत्र के रहवासी संघों के प्रतिनिधि बंगाली चौराहा पर इकट्ठा हुए और विशेषज्ञ अतुल सेठ से उन्होंने फ्लायओवर की मौजूदा डिजाइन की खामियां समझीं। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, नगर निगम के पूर्व सभापति अजयसिंह नरुका, पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा और आशा सोनी आदि भी उनके साथ थे।
सेठ ने बताया कि यदि ब्रिज के चार पिलर बीच में बन गए, तो आने वाले वर्षों में चौराहे पर ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा होगी। बायपास पर इसी तरह की गलती की गई है और वहां अंडरपास गलत ढंग से बना दिए गए हैं। नेताओं ने भरोसा दिया कि वे इस मामले में पीडब्ल्यूडी मंत्री और अफसरों से चर्चा करेंगे।