कोरोना वैक्सीन को लेकर विधायक आकाश विजयवर्गीय की खास पहल

Share on:

इंदौर : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ हम सबको साथ मिलकर लड़ना है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा विधानसभा 3 के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न वार्डों में कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाएं जा रहें हैं, जिसमें 60 वर्ष की आयु से अधिक लोगों के रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही है।गौरतलब है कि यह सब विधायक माननीय आकाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, विधायक आकाश अपने विधानसभा क्षेत्र में अत्यधिक एक्टिव रहते हैं तथा क्षेत्र में विकास कार्यों से लेकर आम जनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी पीछे नहीं रहते! इन सभी कामों में उनका साथ उनसे जुड़े सैकड़ों युवा देते है। पिछले साल लगे लॉकडाउन में भी विधानसभा 3 के कार्यकर्ताओं ने विधायक आकाश विजयवर्गीय मार्गदर्शन में हजारों पैकेट सुखा राशन और हजारों भोजन के पैकेट्स साथ ही बच्चों के लिए कप केक्स, चॉकलेट्स भी बांटे गए थे।विधायक आकाश विजयवर्गीय ने आज विभिन्न स्थानों पर लगे रजिस्ट्रेशन काउंटर का दौरा भी किया साथ ही आम नागरिकों को आ रही परेशानियों को समझकर उसे हल किया एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सच्चे जनसेवक कहां और आगे भी इसी तरह जन सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया।

स्थानों की जानकारी….
वार्ड 56 – काछी मोहल्ला कारस देव चौराहा
वार्ड 57 – समर्थ रामदास मठ वार्ड 58 – अहिल्या पल्टन मेन रोड
वार्ड 59 – गुजराती गर्ल्स कॉलेज पास महारानी रोड
वार्ड 60 – खातीपुरा चौराहा
वार्ड 61 – कमलाकांत मोदी हॉस्पिटल जबरन कॉलोनी
वार्ड 62 – रजत जयंती स्कूल के पास गाड़ी अड्डा चौराहा
वार्ड 63 – चमेली देवी स्कूल छावनी
वार्ड 55 – पी. सी. सेठी हॉस्पिटल