आज विधायक अजय विश्नोई ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने मेनका गांधी को निशाना बनाया। दरअसल, उन्होंने ट्वीट कर मेनका गांधी को घटिया महिला कहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि विगत दिवस सांसद मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नही हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) है।
— Advertisement —