शिवानी राठौर, (इंदौर) : आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी देखभाल करना भूल गए है. जिसे देखो वह काम, काम और सिर्फ काम में ही व्यस्त है. ऐसे में ना वो अपने चेहरे पर ध्यान दे पाते है और ना ही बालों पर. तो अगर आप भी अपने बालों में होने वाली असमय सफेदी से परेशान है और बालों को डाई या मेहंदी लगाकर काला करते है तो यह खबर आपके बड़े काम की है.
दरअसल, आपने देखा होगा जब भी आप बालों में मेहंदी, कलर वाली डाई लगाते है, तो वह बहुत कम समय में बालों से निकल जाती है और बाल फिर से सफ़ेद नजर आने लगते है, तो इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है, जिससे आप अपने सफ़ेद बालों को लंबे समय तक काला रख सकेंगे…
1. आंवला पाउडर
बालों की खूबसूरती के लिए आंवला एक चमत्कारी औषधि माना जाता है. जो बालों को प्राकृतिक रूप से काला रखने के साथ-साथ उन्हें मजबूत और घना भी बनाता है. ऐसे में अगर आप इसका उपयोग करना चाहते है तो ‘हेना मिश्रण’ जरूर ट्राय करें, इसमें आंवला पाउडर मिलाने से बाल लंबे समय तक काले, घने और चमकदार बने रहते हैं.
2. चाय-कॉफी का पानी
सबकी पसंदीदा चाय या कॉफी न सिर्फ पीने में अच्छी लगती है, बल्कि इसके कई फायदे भी है. बता दे कि चाय-कॉफी का पानी मेहंदी के घोल में मिलाने से बालों को डार्क भूरा या काला रंग मिलता है. जिसका इस्तेमाल अक्सर लोग गर्मी के दिनों में प्राकृतिक डाई के रूप में करते हैं.
3. नींबू का रस
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ नींबू का रस बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. बेजान बालों में चमक लाने के लिए मेहंदी के रंग में थोड़ा सा नींबू का रस जरूर मिलाएं, इससे बालों में चमक भी आएगी और रुसी भी दूर हो जाएगी. हालांकि, कई लोगों के लिए यह नुकसानदायक भी होता है, जिससे उनके बाल सुख जाते है. इसलिए इसका उपयोग सावधानी के साथ आराम से करें.
4. दही
दही सेहत के अलावा बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. आपको बता दे कि हेना मिश्रण में दही बतौर मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है, जिससे बाल सिल्की हो जाते है. दही से बालों को रुसी से निजात मिलती है.
5. अंडे की सफेदी
अंडा भी सेहत के साथ-साथ बालों के लिए भी प्रोटीनयुक्त माना जाता है. बालों को सिल्की बनाने के लिए अक्सर महिलाएं अंडे का इस्तेमाल करती है. परन्तु अगर आप अंडे का उपयोग हेना मिश्रण में करेंगे तो इससे आपके बाल और अधिक सिल्की और घने दिखाई देंगे.