PM मोदी से पहले कोलकाता की रैली में होगा मिथुन का भाषण, BCCI प्रेसिडेंट पर सस्पेंस जारी

Share on:

आज से एक्टर मिथुन चक्रवर्ती नई सियासी पारी शुरू करने जा रहे हैं। जी हां आज कोलकाता में ब्रिगेड ग्राउंड पर होने वाली बीजेपी की चुनाव रैली में एक्टर पीएम मोदी से पहले मंच पर मौजूद रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक्टर मिथुन से मुलाकात कर चर्चा की थी। मिथुन के अलावा BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली की सियासी पारी को लेकर अभी भी कयासों का दौर जारी है।  आपको बता दे, मिथुन की बंगाल में अहमियत हर कोई जनता है। क्योंकि वह एक बड़े क्राउड पुलर हैं।

उन्होंने 90 के दशक अपने फैंस को एक से एक सुपरहिट फ़िल्में दी है। वह अपनी फिल्मों में करप्शन, शोषण और अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले नायक का किरदार निभाने वाले मिथुन चक्रवर्ती अब असल जिंदगी में सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं। लेकिन ममता उन्हें संसद के उच्च सदन पहले ही भेज चुकी हैं। हालांकि इस बार वह बीजेपी के मंच पर होंगे। वहीं बात करें कैलाश विजयवर्गीय और मिथुन की मुलाकात की तो इन दोनों की मुलाकात के बाद कयासबाजी पर काफी हद तक विजयवर्गीय ने विराम लगा दिया था।

https://twitter.com/KailashOnline/status/1368281824602984448

दरअसल, उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लम्बी चर्चा हुई। उनकी राष्ट्र भक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियां सुनकर मन गदगद हो गया। बता दे, इस मुलाकात के बाद से ही सियासी तस्वीरें साफ़ होने लग गई है। वहीं बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने से पहले मिथुन दा छोटा सा भाषण भी देंगे। क्योंकि उन्होंने इच्छा जताई है कि चुनावों में वो बीजेपी के लिए बंगाली मानुष से वोट भी मांगेंगे। लेकिन वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है।