Mission 2023 : मध्यप्रदेश में एक के बाद एक दिग्गजों के दौरे, कल प्रियंका गांधी तो परसो जेपी नड्डा का आगमन

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है कुछ ही महीनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। अभी तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है।

मध्यप्रदेश में एक तरफ शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लोगों के बीच पहुंचकर कई बड़े-बड़े बातें करते नजर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव की आहट सुनते ही दल-बदल के काम भी शुरू हो गए।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई बड़े नेताओं के दौरे भी मध्यप्रदेश में होने वाले है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी। प्रियंका गांधी 21 जुलाई को मेला ग्राउंड में सभा लेंगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जुलाई को मध्य प्रदेश के भोपाल में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 अगस्त को शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 13 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर जिले के दौरे पर रहेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव 5 और 6 अगस्त को खजुराहो दौरे पर रहेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इन बड़े नेताओं के दौरे मध्यप्रदेश में काफी अहम होने वाले है।