मिस इंडिया मानसी सहगल AAP में हुई शामिल, उनकी सदस्यता पर राघव चड्ढा ने कहा- मुझे खुशी है… 

Ayushi
Published on:

राजेंद्र नगर विधायक राघव चड्ढा की उपस्थिति में हाल ही में मिस इंडिया दिल्ली-2019 रही मानसी सहगल ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है। बता दे, मानसी सहगल एक प्रशिक्षित इंजीनियर, टेडएक्स स्पीकर और एक उद्यमी हैं। उन्होंने अपना खुद का एक स्टार्टअप भी खोला हुआ है। उन्होंने खुद को मिस इंडिया दिल्ली प्रतियोगिता में एक परोपकारी और अंग दान में गहरी रुचि लेने वाला बताया था।

वहीं हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामने पर राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे खुशी है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल युवाओं में राजनीति से जुड़ने और लोगों की सेवा करने का विश्वास जगाते हैं। आप परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। मैं मानसी का आप परिवार में स्वागत करता हूं। आम आदमी पार्टी, सैकड़ों नए लोगों के शामिल होने से तेजी से आगे बढ़ रही है।

इसके अलावा मानसी सहगल ने अपने आम आदमी पार्टी में शामिल होने को लेकर कहा कि मैं समाज के लिए बहुत कम उम्र से कुछ अच्छा करना चाहती थी। किसी भी राष्ट्र की समृद्धि के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा दो मुख्य आधार हैं और मैंने पिछले कुछ वर्षों में सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में इन क्षेत्रों में जबर्दस्त बदलाव देखा है। वहीं आगे उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के शासन और विधायक राघव चड्ढा की मेहनत से प्रेरित होकर मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया।

मुझे लगता है कि स्वच्छ राजनीति के माध्यम से हम दुनिया में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। साथ ही युवाओं और महिलाओं को राजनीति का सक्रिय हिस्सा बनने और आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मैं युवाओं और विशेष रूप से हमारी महिलाओं से आग्रह करूंगी कि वे हमारे साथ शामिल हों और राजनीति को बदलें। ऐसे में राघव चड्ढा ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के जन-शासन मॉडल से प्रेरित होकर मेरे नारयणा क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग आज आप परिवार में शामिल हुए हैं। इसमें मिस इंडिया दिल्ली 2019 मानसी सहगल भी शामिल थीं।