Indore: राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर को लेकर फ़ैल रही भ्रामक जानकारी, अपर कलेक्टर ने दिया बयान

Rishabh
Published on:

इंदौर: शहर में बढ़ते बढ़ता संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में रोजाना संक्रमित मरीजों का आकड़ा भी बढ़ रहा है और शहर में अस्पतालों में मरीजों को बेड के लिए परिजन परेशान हो रहे है, लेकिन जल्द ही इस स्थति को काबू में लाने के लिए कई सफल प्रयास किये जा रहे है, जिनमे से एक राधा स्वामी सत्संग परिसर में बन रहा कोविड केयर सेंटर है यहाँ मरीजों के इलाज के लिए हजारों की तादाद में बेड बनाये जा रहे है, लेकिन अभी इसका कार्य संपन्न नहीं हुआ है और ऐसे में सोशल मिडिया पर इसे लेकर कई अफ़वाए और एक नंबर हवा पकड़ रहा है जिसके बाद मरीजों के परिजन अभी से वहां पहुंचने लगे है, लेकिन आज इंदौर के अपर कलेक्टर ने इस विषय में जानकरी देते हुए बताया है कि जो खंडवा रोड पर जो कोविड केयर सेंटर शुरू होने वाला है, उसके संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरें और एक नम्बर 732476457 भी प्रचारित हो गया, जिसके कारण कुछ कोविड मरीज आज ही यहां पहुंच गए, जबकि हकीकत यह है कि अभी सेंटर पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है और संभवतः मंगलवार से यहाँ मरीजों को लेना शुरू किया जा सकता है, अभी काम जारी है और इसके शुरूआती चरण में 600 बेड शुरू किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए इंदौर अपर कलेक्टर ने मरीजों के परिजनों को भर्मित होने से रोका है, ताकि लोग अभी से वहां पहुंचना शुरू न कर दे।