Site icon Ghamasan News

आरोपी इंटरनेट मेंटेनेंस का देखते थे काम, नियत बिगड़ने पर दे दिया इस चोरी की घटना को अंजाम

आरोपी इंटरनेट मेंटेनेंस का देखते थे काम, नियत बिगड़ने पर दे दिया इस चोरी की घटना को अंजाम

इंदौर शहर में चोरी/नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को दिए गए हैं। निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर आशुतोष बागरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 1 जयवीर सिंह भदोरिया व नगर पुलिस अधीक्षक पूर्ति तिवारी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना संयोगितागंज ने शहर के सर्विलांस सिस्टम के बॉक्स से बैटरी चुराने वाले दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना संयोगितागंज पर दिनांक 28.06.2021 को उनि. हरबक्ष यादव पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर ने थाने पर रिपोर्ट की थी कि शहर में लगाए पुलिस सीसीटीव्ही सर्विलेस सिस्टम के नवरत्न बाग चौराहे पर लगे ODC बॉक्स के ताले तोड़कर दिनाक 27.06.2021 को कोई अज्ञात चोर 03 नग सेकेन्ड्री बैटरी चुरा कर ले गया हैं । उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रं.- 204/2021 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना पर आरोपियों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी संयोगितागंज द्वारा टीम को गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल के सी.सी.टी.व्ही फुटेज कंट्रोल रूम की टीम के उनि (रेडियो) हरबक्ष यादव,
एएसआई सुधीर कुमार थोटेंम.आर. 01 अनामिका वर्मा तथा
म.आर. 3232 राधा पटेल द्वारा बड़ी मेहनत कर उपलब्ध करवाएं, जिन्हें चैक करने पर एक संदेही जिसके बाएं हाथ मे दो अंगूठे है दिखा , आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश मे थाना संयोगितागंज के संपत्ति संबंधी अपराधों की बरामदगी हेतु लगाई गई टीम के आरक्षक 1481 रिंकू व आरक्षक 944 कालीचरण को लगाया गया । उक्त दोनों आरक्षको ने लगातार मेहनत कर संदेही योगेन्द्र पिता भैयालाल राजगौड़ जाति ठाकुर उम्र 40 साल निवासी गोम गाँव थाना सिराली जिला हरदा , हाल- प्रहलाद यादव का मकान , लवकुश कॉलोनी मांगलिया को पकड़ा । उक्त योगेन्द्र के बाएं हाथ मे एक अतिरिक्त अंगूठा है । जिससे फुटेज दिखाकर पूछताछ की तो संदेही योगेन्द्र जोकि पिछले 06-07 सालों से अपने साले नरेश ठाकुर के साथ BSNL मे FTTH कनेक्शन और टेलीफोन इन्टरनेट का काम करते है के साथ मिलकर रविवार दिनांक 27.06.21 को दिन में अपनी मो.सा. MP47MD7015 से ODC बॉक्स का ताला खोलकर 03 सेकेन्ड्री बैटरियों चुरा ले जाकर स्कीम नं . 78 में अजय जायसवाल कबाड़ी को बेचना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी योगेन्द्र के अलावा उसके साले नरेश ठाकुर पिता शब्बूलाल ठाकुर उम्र 31 साल निवासी लवकुश कॉलोनी मांगलिया , स्थाई पता- ग्राम पिपलिया कला थाना सिलवानी जिला रायसेन से पूछताछ कर योगेन्द्र से घटना में प्रयुक्त मो.सा. MP47MD7015 जप्त की गई। आरोपियों के मेमो से चोरी कर ले जाई गई 03 एमरॉन कंपनी की बैटरिया कीमती 24000 रूपए को आरोपी कबाड़ी अजय पिता रामनाथ जायसवाल उम्र 40 साल निवासी 456 सेक्टर A सुखलिया थाना हीरानगर , हाल- स्कीम नं . 78 नई सड़क कबाड़ी की दुकान से जप्त की। आरोपी कबाड़ी के द्वारा चोरी की बैटरी खरीदने के कारण उसके विरूद्ध धारा 411 भादवि की ईजाफा किया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य अपराधों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त सराहनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज राजीव त्रिपाठी , प्रआर . 2359 मनीष तिवारी , आर .1481 रिंकु राजपूत एवं आर . 944 कालीचरण तथा कंट्रोल रूम की सीसीटीवी फुटेज चेक करने वाली टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version