Site icon Ghamasan News

एकता समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ सुंदरकांड

एकता समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ सुंदरकांड

हिन्दू उत्सव समिति एवं एकता समिति के तत्वाधान में सेन समाज मंदिर मुखर्जी चौक पर अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर सुंदर कांड एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें स्थानीय कलाकरो द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गयी। सार्वजनिक हिन्दू उत्सव समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष अनंत चतुर्दशी पर चल समारोह एवं रात्रि में निकलने वाली झांकियो को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया जाता है।

परन्तु इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते प्रशाषन के द्वारा जारी गाइड लाइन के पालन कर उक्त चल समारोह को स्थगित कर नगर के मुख्य चौराहे मुखर्जी चौक पर सेन समाज के मंदिर में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा की उपस्थिति में लीलाधर पारिख, एकता समिति के सतीश मिश्रा , सतीश राठौर , प्रकाश राठौर , रवि राठौर , नरेंद्र राठौर , सुनील राठौर , सुंदर कपूर , रामु पुष्पद , दिनेश राठौर , दीपचंद , डालचंद , सुनील के साथ स्थानीय कलाकार – छोटू लक्खा , अमन राठौर , अमित कसेरा , गौरव राव , गंगाराम पुष्पद के द्वारा सुंदर कांड का आयोजन कर मनमोहन भजनों की प्रस्तुति दी गई।

Exit mobile version