Site icon Ghamasan News

कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी

covid 19

भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 35.12 करोड़ खुराक दी गयीं.

पिछले 24 घंटे में 43,071 दैनिक नये मामले दर्ज किए गए.

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,85,350 हुई.

सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.59 प्रतिशत.

देश में अब तक कुल 2,96,58,078 लोग बीमारी से उबरे.

पिछले 24 घंटे में 52,299 लोगों में बीमारी ठीक हुई.

लगातार 52वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा.

रिकवरी रेट बढ़कर 97.09 प्रतिशत हुआ .

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से कम बना हुआ है, इस समय 2.44 प्रतिशत.

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34 प्रतिशत, लगातार 27वें दिन पांच प्रतिशत से कम.

जांच की क्षमता में काफी वृद्धि– अब तक कुल 41.82 करोड़ जांच की गयी.

Exit mobile version