Site icon Ghamasan News

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव, जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने दी है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद से ही वह घर में आइसोलेट हैं और रिपोर्ट नेगेटिव आने तक रहेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे सभी प्रोटोकॉल का पालन अवश्य ही करेंगी।

इससे पहले सोनिया गांधी को 2 जून को कोरोना संक्रमित हुई थीं। इसके बाद वह दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती रही थीं और कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही आइसोलेशन से बाहर निकली थीं।

Also Read – धार के डैम में आई दरार, कई गांवों को कराया गया खाली, बड़ा खतरा

जानकारी के लिए बता दें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी कोरोना संक्रमित हुई हैं। उन्होंने ट्वीट किया और बताया कि मैंने कल रात फिर कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं। एहतियात के तौर पर इस दौरान होम क्वारंटाइन रहूंगी. मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करती हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।

Exit mobile version