Site icon Ghamasan News

निगम कार्यक्रम में मेंदोला ने दिया जनता का साथ, कहा- कंपोस्ट प्लांट नहीं कम्युनिटी हॉल बनेगा

ramesh mendola

नगर निगम द्वारा आज शहीद पार्क के पास रिक्त पड़ी सिटी पार्क की जमीन पर ड्रम कंपोस्ट प्लांट बनाने का शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था। यहां कंपोस्ट प्लांट बनाए जाने का आसपास के कालोनी वासियों द्वारा कड़ा विरोध किया गया। रहवासियों का कहना था कि इस जमीन पर आस-पास के गरीब बस्तियों के परिवारों की यहां शादियां और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है। इसलिए इस जमीन पर कंपोस्ट प्लांट नहीं बनाया जाना चाहिए।

क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला ने मंच से ही क्षेत्रीय रहवासियों की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इस भूमि पर पूर्ववत शादियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहेंगें।नगर निगम समीप रिक्त पड़ी अन्य जमीन पर यह यह प्लांट बनाए। बाद में उनकी इस बात का समर्थन विधायक तुलसी सिलावट और महेंद्र हार्डिया ने भी किया। तीनो विधायकों ने निगम आयुक्त प्रतिभा पाल से इस बात की घोषणा करने के लिए भी कहा। लेकिन आयुक्त ने ऐसा नहीं किया।

Exit mobile version