Site icon Ghamasan News

Indore News: बहन की लव मैरिज से नारज दो भाइयों ने जीजा को उतारा मौत के घाट

Indore News: बहन की लव मैरिज से नारज दो भाइयों ने जीजा को उतारा मौत के घाट

इंदौर: मध्यप्रदेश की स्मार्ट सिटी इंदौर शहर में दो भाइयों ने मिलकर एक शक्श को मौत के घाट उतार दिया। बता दे कि यह वारदात इंदौर के कलेक्टर ऑफिस से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई हैं, मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम को समीर नाम के युवक की दो लोगो ने चाकुओं से मार क्र हत्या कर दी।

बताया जा रहा हैं कि जिस युवक की हत्या हुई है उसका नाम समीर खान हैं जोकि देवास का रहने वाला था। समीर आज से करीब दो महीनें पहले हमलावरों की बहन की बहन को लेकर गायब हो गया था, जिसके बाद दोनों ने अहमदाबाद में ही शादी कर ली थी। यह घटना इंदौर के राओजी बाजार पुलिस स्टेशन के तहत हुई इस घटना में समीर खान पर दोनों भाइयों ने चाकू से 30 से ज्यादा वार किए, जिसके बाद अस्पताल ले जाने से पहले ही समीर की मौत हो गई।

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार समीर खान रविवार को पहली बार अपनी पत्नी के साथ उसके मायके आया था, दरअसल समीर इंदौर में अपनी पत्नी के पिता की दुकान ही पर काम करता था और इस परिवार का दूर का रिश्तेदार भी लगता था। रविवार समीर की पत्नी के दोनों भाई उसे किसी बहाने से बहार लेकर गए जहां उन्होंने बेरहमी से समीर पर कई बार चाकुओं से वार किए और फिर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस इन आरोपियों की जांच में जुटी हुई है।

इस वारदात की खबर कुछ चश्मदीदों ने पुलिस को दी जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम वहां पहुंची और समीर को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उससे पहले ही समीर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने समीर की पत्नी के घरवालों के बयान दर्ज किए हैं. लेकिन सदमे में होने की वजह से समीर की पत्नी का अभी बयान नहीं लिया जा सका है।

Exit mobile version