Site icon Ghamasan News

Indore News : मृतक के परिवार को मिलेगी 1 लाख की आर्थिक मदद

Indore News : मृतक के परिवार को मिलेगी 1 लाख की आर्थिक मदद

तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन भवन की दीवार अचानक गिर जाने से वहां कार्यरत एक मजदूर पंकज पिता अंतर सिंह निवासी जिला खरगोन की गुरूवार को मृत्यु हो गई। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दुर्घटना स्थल का दौरा किया व मृतक के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दिलाने के लिये आश्वस्त किया। मंत्री सिलावट ने इस दुर्घटना की विस्तृत जांच कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने मृतक के परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध के भी निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर  पवन जैन सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version