Site icon Ghamasan News

कोरोना ने बहुत कुछ सिखाया

kalpana sethi

कल्पना सेठी

कोरोना ने किया है ऐसा हाल
इंसानो की बदलकर रख दी चाल
चायना वालो ने ये क़ैसा बिछाया जाल
हम न खरीदें अब इनका माल

*कोरोना ने बहुत कुछ सिखाया*

लाकडाऊन ने बहूत कुछ सिखाया
भोजन के कण कण का महत्व बताया
दूरियों ने रिश्तों को समझाया
बहुतों ने इसमे दु:ख उठाया
कईयों ने इसमें अपना फर्ज निभाया
तो कईयों परमार्थ करके पूण्य कमाया

*कोरोना ने बहुत कुछ सिखाया**

अभी भी सब रहना सावधान
सब रखना अपना ध्यान
इसी तरह सब बाते मान
तो बच जाएगी सबकी जान

*कोरोना ने बहुत कुछ सिखाया*

बिना कारण बाहर न जाना
मुंह पर मास्क भी लगाना
हाथ को बार बार धोना
तो नही पडेगा किसी को रोना
और इस तरह हारेगा कोरोना

फिर मुस्कुराएगा देश का कोना-कोना

Exit mobile version