Site icon Ghamasan News

नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस हुई सक्रिय

नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस हुई सक्रिय

कुलदीप राठौर

सारंगपुर: आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक सहारा मैरिज गार्डन में पर्यवेक्षकों के के समक्ष आयोजित की गई। बैठक में पर्यवेक्षक बनकर आए पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से नगरपालिका में कांग्रेस का कब्जा है और आगे भी कांग्रेस पार्टी जिसको भी टिकट दे हमें संकल्प लेकर उसको जिताना है वही जिला काँग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया एवं एकजुटता के साथ नगरी निकाय चुनाव में एकजुटता का संकल्प दिलवाया एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसार आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पुरोहित, सहायक पर्यवेक्षक चंचल यादव के समक्ष सहारा मैरिज गार्डन में नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 15 से अधिक एवं नगर के 18 वार्डों के लिए 100 से अधिक उम्मीदवारों ने अपना बायोडाटा प्रस्तुत किया एवं उक्त पदों के लिए अपनी उम्मीदवारी जताई। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए प्रमुख रूप से मोहम्मद अली, प्रदीप सादानी, डॉ राजेन्द्र मिश्रा, समीर मेवाती,साजिद काजी,अर्चना यादव,आबिद लोदी,सजन सोनी, ,संजय विजयवर्गीय,अमित सक्सेना, निलेश वर्मा,अंतर सिंह चंदेल,कमल शर्मा,अखिलेश राठी सहित अनेक नेताओ ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।

Exit mobile version