Site icon Ghamasan News

एडवांस टेक्नोलॉजी और नई विधि से डॉ.अविरल जैन ने पेट के रास्ते से पेट और फेफड़े की सिस्ट निकाली

एडवांस टेक्नोलॉजी और नई विधि से डॉ.अविरल जैन ने पेट के रास्ते से पेट और फेफड़े की सिस्ट निकाली

इंदौर. शहर के प्रतिष्ठित मुंबई हॉस्पिटल के गैस्ट्रो सर्जन डॉ अविरल जैन ने ऑपरेशन कर पेट के रास्ते से पेट और फेफड़ों से सिस्ट निकाली है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 11 वर्षीय बालिका के पेट और फेफड़ों में छोटी फुटबॉल के आकार की सिस्ट को ऑपरेशन की मदद से निकाला है उन्होंने बताया कि आमतौर पर यह सर्जरी पेट खोलकर की जाती है लेकिन फेफड़े से सिस्ट निकालने के लिए छाती खोलना पड़ती है हमने पहले पेट की सिस्ट निकाली इसके ट्रांस डायफ्रामिक के रास्ते से सिस्ट को बाहर निकाला है।

उन्होंने बताया कि आमतौर पर वक्ष और पेट को डायफ्राम द्वारा अलग किया जाता है। लेकिन इस मामले में डायफ्राम को पेट की तरह खोला गया और वक्ष के सिस्ट को भी हटा दिया गया। यह पूरी तरह से सफल सर्जरी रही और डॉक्टर अविरल जैन बताते हैं कि यह संभवत मध्य प्रदेश का पहला मामला है जो इस विधि के द्वारा किया गया है इसके बाद लड़की स्वस्थ है।

Exit mobile version