Site icon Ghamasan News

पंजाब में कौन होगा ’आप’ का सीएम चेहरा

पंजाब में कौन होगा ’आप’ का सीएम चेहरा

चंडीगढ़ : पंजाब राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मैदान में आम आदमी पार्टी भी है और यहां कांग्रेस, बीजेपी के साथ ही आप का भी आपस में मुकाबला होना है। इसी बीच आप के प्रमुख और दिल्ली प्रदेश के मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल के एक बार फिर पंजाब दौरे पर आने संबंधी जानकारी मिली है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार उनका दौरा इसलिए अहम होगा क्योंकि वे सूबे में अपनी पार्टी की तरफ से सीएम का चेहरे का ऐलान करेंगे। यह तो केजरीवाल के ऐलान होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा लेकिन यह कयास अवश्य ही लगाए जा रहे है कि वे अमृतसर या चंडीगढ़ में से किसी एक जगह से घोषणा कर सकते है। बताया गया है कि केजरीवाल मंगलवार की दोपहर बाद पंजाब दौरे पर आ रहे है।

Exit mobile version