Site icon Ghamasan News

उज्जैन की घटना से दुःखी नरोत्तम: चायना मांझे से हो गई थी युवती की मौत

narottam mishra

भोपाल: मकर संक्रांति पर उज्जैन में एक युवती की मौत से प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बहुत दुःखी हो गए है। बता दें कि उज्जैन के जीरो पांईंट ब्रिज पर चायना मांझे से गला कटने के कारण एक युवती की दुःखद मौत हो गई थी। गृह मंत्री ने चेतावनी दी है कि यदि यदि चायनीज मांझ बेचे जाने की कोई जानकारी मिलती है तो ऐसे व्यापारियों पर उज्जैन जैसी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि उज्जैन में चायना मांझा बेचने वाले कुछ व्यापारियों के घर तोड़ने की कार्रवाई की गई है।

चायना मांझे के उपयोग और निर्माण पर सरकार ने पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है बावजूद इसके कतिपय पतंग व्यापारियों द्वारा प्रतिबंधित चायना की डोर बेचने से गुरेज नहीं किया जाता है। गृह मंत्री मिश्रा ने यह कहा है कि प्रतिबंध होने के बाद भी यह जानकारी मिली रही है कि चायना मांझा बेचा जा रहा है। सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है तथा यदि कोई चायना मांझा बेचते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी बताया कि अब पुलिस की भी नजर पतंग-मांझा बेचने वालों पर रहेगी।

Exit mobile version