Site icon Ghamasan News

Indore: स्टार्टअप सेमिनार में रखी गई ये मांगे, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

Indore, indore news, Startup, Startup Conclave-2022 organized, Latest Hindi News Indore, indore startup update, What is Startup, Startup like this, Startup can be in three ways,

इंदौर में आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव में कई युवाओं ने हिस्सा लिया। स्टार्टअप से जुडे कई अहम पहलुओं पर सेमिनार में चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निम्न मांगें रखी और उन्होंने सहर्ष इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है ।
स्टार्टअप सेमिनार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से निम्न मांगे की गई-

Must Read- Indore की सानिया ने बनाया हेल्थ अलर्ट डिवाइस, अब आंध्रप्रदेश में होगा प्रोडक्शन 

– 500 लोगों का इन्क्यूबेशन सेन्टर जल्द खोले जाने की आवश्यकता है।

– इंदौर में फिनटेक सिटी बनाने की आवश्यकता है।

– नई आईटी पॉलिसी की जल्द घोषणा करने का अनुरोध है।

– इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर स्टार्टअप विलेज खोला जाए।

– इंदौर इनोवेशन लैब बनाई जाए जहां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, बिग डेटा और रोबोटिक्स पर काम करेगी और ओपन फ़ॉर आल होगी

– इंदौर में वर्ल्ड स्टार्टअप समिट जैसा आयोजन हो जिससे हमें वर्ल्ड लेवल पर एक्सपोज़र मिले. मा. मुख्यमंत्री जी ने जनवरी 2023 में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस पर स्टार्टअप के लिए ग्लोबल स्टार्टअप समिट का एक विशेष सत्र आयोजित करने की घोषणा की है.

– स्टार्टअप के लिए कंपनी रजिस्ट्रेशन पर लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी कम करने की मांग भी स्वीकार कर ली है।

 

Exit mobile version