Site icon Ghamasan News

इंदौर: जिले में जारी है मानसून का असर, अब तक इतनी वर्षा हुई दर्ज

weather alert

इंदौर: जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 24 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 779.7 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 554 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 576.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 670.5 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 474.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Must Read- भगवान श्री राम को अर्पित की जाएगी भारतवर्ष की सबसे बड़ी राखी, महाआरती के पूर्व निकलेगा चल समारोह
गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 329.6 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 345.5 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 425.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 384.4 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 481 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

Exit mobile version