Site icon Ghamasan News

Indore: क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, धराए IPL क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले 4 आरोपी

Indore: क्राईम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, धराए IPL क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाले 4 आरोपी

Indore: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लसूडिया क्षेत्र के 270–A महालक्ष्मी नगर स्थित किराए के फ्लैट में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना लसूडिया के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त फ्लैट में चार व्यक्तियों को देखा जो लैपटॉप के माध्यम से आईपीएल का मैच का सट्टा संचालित कर रहा था, जिसे टीम द्वारा पकड़ा जिसने अपना नाम ,(1).चयन मोदी पिता धर्मेंद्र निवासी 27 कमठी गेट,जावरा,जिला रतलाम (2).यश पोरवाल उर्फ भरत पिता श्याम निवासी कोठी बाजार,जावरा ,जिलारतलाम (3).सुमित शर्मा पिता संतोष निवासी शीतला गली बजाना,नीमच (4).योगेश गोयल उर्फ बंटी पिता रमेश निवासी 32 स्टेशन रोड,नीमच का होना बताया।

Must Read- Indore: एकतरफा प्यार बना अग्निकांड का कारण, बदले की सनक ने ली 7 लोगों की जान

पूछताछ में आरोपियों ने उक्त फ्लैट से लैपटॉप में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 02 लैपटॉप, 01 दर्जन मोबाइल, 02 रजिस्टर जिनमे लाखो का सट्टे का हिसाब है बरामद कर, थाना लसूडिया में चारो आरोपीयो के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version