Site icon Ghamasan News

कलेक्टर मनीष सिंह ने एक शासकीय सेवक को राजनैतिक दल का प्रचार-प्रसार करने पर किया निलंबित

कलेक्टर मनीष सिंह ने एक शासकीय सेवक को राजनैतिक दल का प्रचार-प्रसार करने पर किया निलंबित

इंदौर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने एक माध्यमिक शिक्षक सुरेश यादव को राजनैतिक दल का प्रचार-प्रसार करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सुरेश यादव माध्यमिक शिक्षक के रूप में शासकीय गुरुकुलम् आवासीय विद्यालय मोरोद इंदौर में पदस्थ है। इन्हें अपने पदीय कृत्यों के पालन में अशिष्टता बरतने, अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण रूप से सनिष्ठ नही होने एवं शासकीय सेवक के कर्तव्य पर रहते समय अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता बरतना बरतने व शासकीय सेवा में रहते हुए राजनैतिक दल से संबंध रखने और निरंकुशता से सोशल मीडिया पर पार्टी विशेष के संबंध में टिप्पणी करने पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग इंदौर रहेगा।

Must Read- Indore: खंडवा जा रही बस 50 फीट गहरी खाई में पलटी, 5 की मौत, 17 घायल 

Exit mobile version