Site icon Ghamasan News

केंद्र सरकार ने की पेयजल सर्वेक्षण की घोषणा, जलप्रदाय के सभी अभियंताओं को दिया प्रशिक्षण

केंद्र सरकार ने की पेयजल सर्वेक्षण की घोषणा, जलप्रदाय के सभी अभियंताओं को दिया प्रशिक्षण

केन्द्र सरकार द्वारा पेयजल सर्वेक्षण की घोषणा की गयी है. इसके अंतर्गत शहरों की जल प्रदाय व्यवस्था के लिए विभिन्न मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं जिसके लिए अलग अलग अंक रखे गए हैं. इसमें नागरिकों को जलापूर्ति की व्यवस्था, कवरेज, पानी की गुणवत्ता, मीटरिंग,नॉन रेवन्यू वॉटर, तालाबों के संरक्षण तथा वेस्ट वॉटर रीयूज़ के आधार पर आकलन किया जायेगा.

Must Read- भाजपा नेता ने की ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आलाकमान ने किया पार्टी से निष्कासित
इस सम्बंध में मंडलेश्वर तथा इंदौर में कार्यरत जलप्रदाय के समस्त अभियंताओं का प्रशिक्षण सिटी बस ऑफ़िस में विगत दिवस दिनांक 18 अगस्त को अपर आयुक्त भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. इसमें कार्यपालन यन्त्री चैतन्य रघुवंशी व संजीव श्रीवास्तव अपने सभी मैदानी अधिकारियों के साथ उपस्थित थे. कन्सल्टंट डीआरए द्वारा तैयार प्रश्नपत्र के आधार पर सभी का टेस्ट भी लिया गया तथा डीआरए व चीमटेक के प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

Exit mobile version