Site icon Ghamasan News

कोविड काल

corona

वीरान हर सड़क है
आरक्षी यहा कड़क है

कोरोना का रोना है
घर पर ही रहना है

जीवन से कर प्रेम है
वरना खाली फ्रेम है

जो देश पे छाया है
वो मौत का साया है

लढने को ठानी है
आपकी बात मानी है

आता है जो वो जाता है
नामी है वो जो दाता है

सनातन की ये वाणी है
पर पीड़ा जिसने जानी है

समय का आर्तनाद है
धरा पर रख अब पाद है

आ पड़ी विपत्ति आपदा है
धैर्य ,साहस मेरी संपदा है

धैर्यशील येवले, इंदौर

Exit mobile version