आचार्य श्री प्रज्ञा सागरजी का हुआ पाद पक्षालन, बनेडिया जी पहुंच की आगामी कार्यक्रम की चर्चा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 8, 2022

इंदौर : तपोभूमि प्रणेता परम् पूज्य आचार्य श्री प्रज्ञा सागरजी महाराज के पावन चरण इन्दोर की ओर बढ़ रहे है । जँहा आचार्य श्री के सानिध्य में कालानी नगर पंचकल्याणक व नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा में मान स्तम्भ प्रतिष्ठा का आयोजन भव्य रूप में होने जा रहा है।

Must Read : नायकों की क़तार में कहां खड़े दिखना चाहते हैं पीएम ?

आचार्य श्री प्रज्ञा सागरजी का हुआ पाद पक्षालन, बनेडिया जी पहुंच की आगामी कार्यक्रम की चर्चा

उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद आचार्य श्री से चर्चा करने हेतु सिद्ध क्षेत्र बनेडिया पहुंचे । आचार्य श्री का पाद पक्षालन का सौभाग्य प्राप्त कर इंदौर के आगामी कार्यक्रमो पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर अशोक काला , प. नितिन झांझरी , राजेश कानूनगो , किशोर शाह , पूर्व पार्षद पवन जैन , बनेडिया अध्यक्ष अनिल गंगवाल , प्रमोद पापड़ी वाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।