क्या आप सोच सकते हैं कि लड़की के परिवार वालों ने सवा करोड़ रूपया ससुराल वालों को दिया इसके बावजूद चार्टर्ड अकाउंटेंट लड़की के साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि नौकरों जैसा व्यवहार भी किया गया ।
यह मामला हुआ है कोलकाता की रहने वाली निधि के साथ जिनका विवाह इंदौर के विजय नगर में रहने वाले अंकित अग्रवाल के साथ हुआ था। अंकित अग्रवाल को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया जा रहा है। पता चला है कि अंकित अग्रवाल के परिवार द्वारा निधि के साथ बदसलूकी की जाती थी और उससे बार-बार पैसा मांगा जाता।
इस पूरे मामले को लेकर इंदौर पुलिस में एक रिपोर्ट भी दर्ज हुई है पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात करने के लिए अंकित अग्रवाल के घर पहुंची तो वह फरार हो गया।