‘तांडव’ के बीच अब मुश्किलों में ‘मिर्जापुर’, मुकदमा दर्ज

Ayushi
Published on:

देश में आज के समय में सबसे ज्यादा चलन वेब सीरीज का है। आए दिन कोई ना कोई वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर आ ही जाती हैं। इस वक्त सैफ अली खान की सीरीज तांडव शहर शहर में तहलका मचा रही हैं। वहीं अब इस बीच अमेजन प्राइम की ही एक और वेब सीरीज है, जो फिर विवादों में घिर गई है।

जी हां तांडव के साथ अब मिर्जापुर भी मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। हाल ही में इस सीरीज को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दे, अमेजन प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर के दो सीजन आ चुके हैं और हाल ही में इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से इस सीरीज के मेकर्स के खिलाफ ये मामला दर्ज करवाया गया है।

दरअसल, इस पर छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है। ख़बरों एक मुताबिक, जनपद के चिलबिलिया भुइली निवासी अरविंद चतुर्वेदी ने मिर्जापुर वेब सीरीज और इसके मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि अरविंद चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि मेकर्स ने सीरीज में मिर्जापुर की छवि को गलत ढंग से पेश किया है। यह सीरीज उनकी धार्मिक, क्षेत्रीय और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।