महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद गिरि जी महाराज उर्फ़ मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) फ़िलहाल जेल की हवा खा रहे हैं। बाबा पर एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मिर्ची बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया था । कुछ दिन पूर्व तक अनुयायियों से घिरे रहने वाले मिर्ची बाबा की अब जेल के हवालात में हालत खराब है।
Also Read-जम्मू-कश्मीर : आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न, डल झील में निकली तिरंगा बोट रैली
बेतहाशा रो रहा है मिर्ची बाबा
जानकारी के अनुसार महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद गिरि जी महाराज उर्फ़ मिर्ची बाबा एक महिला से बलात्कार के आरोप में जेल में बंद होने के बाद से ही बेतहाशा रोता चला जा रहा है। जेल की बैरक में बंद मिर्ची बाबा बहुत ही उदास और गुमसुम हालत में रहता है और दिन रात रोता रहता है। मिर्ची बाबा का सियासी गलिहारों में भी अच्छा खासा रखुख बताया जा रहा है।
बाबा के मोबाईल में मिली पोर्न क्लिप
वैराग्य का चोला ओढ़कर मिर्ची बाबा वासना के जाल में फंसा हुआ था। पुलिस विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद गिरि जी महाराज उर्फ़ मिर्ची बाबा से जब्त मोबाइल फोन में अश्लील विडिओ क्लिप भी बरामद हुई है। इसके साथ ही बाबा के खिलाफ और कई पुख्ता सबूत मिले हैं , जोकि सिद्द करते हैं कि मिर्ची बाबा अनैतिक गतिविधियों में लिप्त रहा है।