बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर आरोपियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पटना में एक नाबालिक के साथ बदसलूखी कर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी गई है। ये मामला जयप्रकाश नगर इलाके का है। जहां एक नाबालिक लड़की की उसी के घर में घुसकर गला रेत कर हत्या कर दी है। इस घटना के दौरान नाबालिग घर पर अकेली थी। जिसका फायदा आरोपियों ने उठाया।
दरअसल, ये बदमाश घर में घुसे और चाकू से वार कर लड़की को मौत के घाट उतार दिया। जब घर पर परिजन वापस आए तो उन्हें बेटी की लाश मिली जो पूरी तरफ खून से लथपथ थी। इसे देख कर परिजन ने तुरंत पुलिस को इसकी सुचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बता दे, घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है।
ख़बरों एक मुताबिक, बुधवार सुबह 14 साल की अंशु कुमारी घर में अकेली थीं, जबकि उसके माता-पिता बाहर काम पर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं अब इस केस को लेकर पुलिस टीम छानबीन में जुटी हुई है। मृतका के पिता ने बताया कि वह काम पर थे और तभी उन्हें इस घटना की जानकारी मिली और वह भागकर मौके पर पहुंचे। घटना के कारणों को लेकर न तो परिजन कुछ बता रहे हैं और ना ही पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ बोल रहे हैं।