नाबालिग ने उड़ाए सबके होश, न्यूड वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

Share on:

सिंगरौली। सिंगरौली जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया जिसने न सिर्फ पूरे जिले के बल्कि पूरे प्रदेश के होश उड़ा दिए। दरअसल, एक नाबालिग शातिर हैकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि 15 साल का यह हैकर प्रतिबंधित साइट के जरिए न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। वहीं हैरानी इस बात की है कि यह नाबालिग आरोपी महज 10वीं पास है। लेकिन उसके अपराध करने का तरीका किसी बड़े शहर के शातिर अपराधी जैसा है। वहीं पुलिस ने बताया कि युवक कई बड़े अधिकारियों को भी अपना शिकार बना चुका है।

गौरतलब है कि, साइबर ब्लैकमेलर इन दिनों लोगों से फ्रॉड करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जिसके चलते ब्लैकमेलर इन दिनों सेक्सटार्शन के जरिए लोगों से ठगी कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब तक इंदौर, भोपाल, दिल्ली जैसे महानगरों में आते थे लेकिन अब सिंगरौली जिले में भी आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि मोरवा का ही एक दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला युवक कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मोरवा निवासी एक युवक ने प्रियंका नाम की एक लड़की की शिकायत करते हुए कहा कि ये व्हाट्सएप कॉलिंग करती है और लड़कों को अपने जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकर पैसों की मांग करती हैं। पैसे ना देने पर वीडियो को नेट में डालने की धमकी देती है।

दरअसल, युवक की शिकायत पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। जिसके बाद जब यह मामला पूरा सामने आया तो इसने सबके पैरों तले जमीन खिसका दी। साथ ही एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि आरोपी ने प्रतिबंधित ऐप को अपने मोबाइल पर लोड कर रखा था। उसी ऐप के माध्यम से छात्र व्हाट्सएप पर लड़कियों के नाम पर फर्जी आईडी बना रखा है। लोगों को व्हाट्सएप पर कॉलिंग कर लड़की बनकर पहले चिकनी चुपड़ी बातें करता था। उसके बाद वीडियो कॉलिंग में न्यूड लड़कियों का वीडियो बनाकर उनको ही भेजकर ब्लैकमेल करता था।

आपको बता दें कि, यह नाबालिक आरोपी इतना शातिर था कि, यह अपनी बातों से सामने वाले के भी कपड़े उतरवा देता था। इसके बाद वो इसे रिकॉर्ड कर के उसी को ब्लैकमेल कर मोटी रकम की मांग करता था। पैसे ना देने पर न्यूड वीडियो इंटरनेट पर वायरल किए जाने की धमकी देता था। साथ ही पुलिस ने बताया कि यह पूरा काम वह अपने घर मोरवा से ही करता था। छात्र इतना शातिर है कि वह ऐप के माध्यम से अपने आप को यूएई का निवासी बताता था। वह ऑनलाइन पैसे लेता था और ब्लैकमेल से प्राप्त पैसों से वह डार्कवेब के माध्यम से खतरनाक हैकिंग सॉफ्टवेयर खरीदा था।

इस मामले की पूरी जाँच करने के बाद अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आगया है। पुलिस ने बताया कि युवक 2 दर्जन से अधिक फर्जी व्हाट्सएप आईडी बना चुका है। सभी आईडी लड़कियों के नाम पर है। जिनका उपयोग लोगों से ठगी करने में काम करता था। जिस व्यक्ति को अपना शिकार बनाता था उसकी आईडी और मोबाइल भी वह हैक कर लेता था और घर वालों के मोबाइल नंबर निकाल देता था।