मंत्री यादव ने किया माही राठौर का सम्मान

Ayushi
Published on:

इंदौर: मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती लड़ने वाली हंसा बेन माही राठौर का कल उज्जैन के रुद्राक्ष होटल में सम्मान किया। यादव ने माही राठौर को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

हंसा बेन माही का भव्य स्वागत

राठौर रॉयल्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उज्जैन के होटल रुद्राक्ष में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन, अखिल भारतीय राठौर श्रत्रिय महासभा के अध्यक्ष रतन सिंह राठौर, उज्जैन राठौर समाज के अध्यक्ष शिवनारायण राठौर थे। यह कार्यक्रम हंसा बेन माही राठौर के सम्मान में रखा गया था।

बता दे, कि हंसा बेन माही राठौर ने हंगरी में आयोजित अंतराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। सम्मान स्वरुप माही को शील्ड, शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। माही ने इस मौके पर कहा कि मेरी यात्रा अभी शुरू हुई है। मुझ पर संपूर्ण देशवासी विश्वास रखें मैं भारत को अंतराष्ट्रीय पदक अवश्य लेकर दूंगी।

महासभा अध्यक्ष रतन सिंह राठौर ने कहा कि महासभा कि और से रामेश्वरम बैठक में माही को “राठौर गौरव” के सम्मान से सम्मानित किया जावेगा। इस अवसर पर माननीय शिक्षा मंत्री जी ने कहा कि क्रिकेट हो या कुश्ती माही का डंका बजता रहेगा। साथ ही राठौर रॉयल्स वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकार्यो से कहा कि आप ऐसे कार्य करते जाएं। मैं आपको सहयोग करूँगा। आप विश्व विद्यालय एवं कॉलेज की भी शुरुआत करें। मैं आपके साथ हूं। इस सम्मान समारोह के अवसर पर उन्होंने माही राठौर को 25 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में हंसा बेन माही के अलावा राज राजेश राठौर को पत्रकारिता के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय प्रमाण प्राप्त करने पर एवं समृद्धि संजय राठौर को इंडिया गोट टेलेंट में सिलेक्शन होने पर, प्रियल राठौर को केक बनाने में एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर सहयोग हेतु युवा साथी निशांत राकेश राठौर, शगुन संदीप राठौर, दिव्यांशु नितेश राठौर एवं राठौर रॉयल्स ग्रुप में सक्रीय रूप से कार्य करने पर वन्दना अमर राठौर, स्वप्ना अमित राठौर को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में करीब 200 लोग उपस्थित थे। सोशल डिस्टेंसिंगऔर मास्क का इस कार्यक्रम में विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राठौर रॉयल्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कमल राठौर, संरक्षक राजेश राठौर “पत्रकार”, धर्मेंद्र राठौर, सुभाष, संदीप, अमित, मनोज एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन मयंक राठौर द्वारा किया गया।