फेस शील्ड लगाए मूंगफली विक्रेता को मंत्री विश्वास सारंग ने गाड़ी रोक कर दिया ईनाम

Akanksha
Published on:

भोपाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल एम्स में कोरोना उपचार की आज समीक्षा की। जब वे एम्स से लौट रहे थे तो आरआरएल के नजदीक एक मूंगफली विक्रेता राजाराम न केवल मास्क लगाया था बल्कि फेस शिल्ड भी पहना था। उसे देखते ही मंत्री सारंग ने अपनी गाड़ी रुकवाकर उस से नाम पूछा और उसे प्रोत्साहित किया कि वह इसी तरह मास्क और फेस शिल्ड लगाकर मूंगफली बेचे। सारंग ने उसे नकद ₹100 का इनाम दिया और वहां सब्जी बेच रहे अन्य लोगों से भी कहा कि वह भी राजाराम से प्रेरणा लेकर सुरक्षा के पूरे उपाय अपनाएं।