मंत्री विश्वास सारंग भी हुए कोरोना के शिकार, ट्वीट कर दी जानकारी

Share on:

भोपाल: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रही है। वही रविवार को मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने खुद कोरोना से ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी। बता दे कि तीन दिन पहले कोरोना के लक्षण दिखने के बाद सारंग ने अपना सैंपल कोविड जांच के लिए दिया था। हालांकि तब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी जिसके बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट किया था। वही रविवार को दूसरी कोरोना जांच के लिए दिया था जिसमे वे कोरोना से संक्रमित पाए।

विश्वास सारंग ने अपने ट्वीट में लिखा, ”आज मेरी दूसरी #COVID19 टेस्ट रिपोर्ट #पॉजिटिव आई है। प्रथम टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद से ही मैं होम आइसोलेशन में हूं। आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी #COVID19 टेस्ट करा लें। ”

https://twitter.com/VishvasSarang/status/1292453602062082049?s=08

बता दे कि सारंग से पहले मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, मंत्री अरविंद भदौरिया, तुलसी सिलावट के अलावा 10 से ज्यादा विधायक और नेता कोरोना संक्रमण की चमेट में आ चुके हैं। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, धार विधायक नीना वर्मा, जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह और टीकमगढ़ के विधायक राकेश के नाम शामिल हैं।