मंत्री श्री विजय शाह आज खंडवा ज़िले के छनेरा में किन्नर माला मौसी के घर पहुँचे और प्रेम पूर्वक उनके घर भोजन ग्रहण किया। श्री विजय शाह का आत्मीयता से स्वागत किया गया। मंत्री श्री शाह ने खंडवा से किन्नर समाज के प्रतिनिधि मंडल को अयोध्या मंदिर में दर्शन कराने का क़ौल किया।
— Advertisement —