प्रधानमंत्री मोदी से मंत्री उषा ठाकुर ने की शिष्टाचार भेंट

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में प्रदेश की पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और खण्डवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने शिष्टाचार भेंट की। मंत्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अमर वीर क्रांतिकारियों को आमजन से जोड़ने की एक अनूठी पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा महू में विद्यालय के नाम वीर शहीदों व महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं। इससे विद्यार्थियों के मन में क्रांतिकारियों और महापुरुषों के बारे में जानने की ललक उठेगी।

मंत्री ठाकुर ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) के शासकीय विद्यालयों के नाम वीर शहीदों और महापुरुषों के नाम होने के साथ ही स्कूलों में उनकी जीवन-गाथा भी चित्रों के साथ अंकित की जायेगी। विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी विजेताओं को वाघा बॉर्डर ले जाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्री ठाकुर के प्रयास की सराहना की।