कोरोना तीसरी लहर से बचने के लिए मंत्री उषा ठाकुर ने दी यज्ञ की सलाह, समय भी किया तय

Rishabh
Published on:

इंदौर: देश की कई राज्यों में कोरोना ने अपना कहर बरपाया है, ऐसे में मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां कोरोना ने अपना भयंकर प्रकोप फैलाया है, कई लोगों ने इस महामारी की दूसरी लहर में अपनी जान गवाई है, ऐसे में पहले भी अपने बयानों के कारण चर्चाओं में बनी रहने वाली प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने आज कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अपना बड़ा ही अजीब बयान दिया है।

कोरोना की तीसरी से एक और कई राज्य इसके आने से पहली की तैयारी कर रहे है, इसी बीच मंत्री उषा ठाकुर ने आज कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सभी लोगों को सुबह 10 बजे यज्ञ करना चाहिए। उनकी इस बात ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है।

बता दें कि उषा ठाकुर प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री है उनका कहना है कि तीसरी लहर आने वाली है इससे बचने और रोकने के लिए लोगों को यज्ञ करना चाहिए, साथ ही उन्होंने इसके लिए समय भी निर्धारित किया है।

ये है मंत्री ठाकुर का बयान-
मंत्री उषा ठाकुर ने आज कहा है कि – ‘यज्ञ करने से कोरोना की तीसरी लहर भारत को छू भी नहीं पाएगी, मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा, कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए सरकार सभी तैयारियां कर रही है।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘सभी लोग पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए यज्ञ करें और दो-दो आहुति डालें अभी 10, 11, 12 और 13 तारीख को सुबह 10 बजे यज्ञ करें, यज्ञ चिकित्सा है, यह कर्मकांड और अंधविश्वास नहीं है, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए चिकित्सा है।’