भोपाल : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत इंदौर के विधानसभा क्षेत्र सांवेर में विधायक निधि से 7 लाख 83 हजार 670 रुपए की लागत के 5 पेयजल टेंकरों की सौगात दी है।
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने जानकी नगर इंदौर में उक्त 5 टेंकर संबंधित ग्राम पंचायतों को पेयजल पूर्ति के लिये सौंपे, जिससे गर्मी में आम जनता को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी और सभी को घरों में पानी उपलब्ध कराया जाएगा।