इंदौर में सोमवार को भी लगे लॉकडाउन : मंत्री सिलावट

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : शहर में बढ़ते कोरोना के मरीजों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने गुरुवार को इंदौर में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें होली के चलते रविवार के साथ सोमवार को भी लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया। इस सुझाव पर कमिश्नर और कलेक्टर ने भी सहमति जताई है।

आपको बता दे कि रविवार और सोमवार लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसका अंतिम निर्णय सरकार स्तर से ही होगा। उल्लेखनीय है कि इंदौर में होली के जुलूस और गैर  निकालने पर पहले से ही प्रतिबंध लगा दिया गया है वहीं सोमवार को धुलेंडी है।