वर्षाकाल में बिजली सुविधाओं को लेकर मंत्री सिलावट ने ली मीटिंग

Shivani Rathore
Updated on:
Tulsiram Silawat

इंदौर : प्रदेश के जल संसाधन विकास मंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को इंदौर के रेसीडेंसी सभागार में बिजली कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग ली। वर्षाकाल में बिजली सेवाओं में निर्बाधता एवं शिकायत निवारण तेजी से करने के उद्दे्श्य से ली गई इस मीटिंग में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर, कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

श्री सिलावट ने कम्पनी के इंजीनियरों एवं काल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1912 पर अनजान नंबर से फोन लगाया। श्री सिलावट ने इंदौर के डेली कालेज जोन के इंजीनियर श्री राकेश रंजन, मांगलिया ग्रामीण के इंजीनियर श्री अशोक ठाकुर व पोलोग्राउंड स्थित मुख्यालय के केन्द्रीयकृत काल सेंटर 1912 पर काल मिलाया। तीनों ही स्थानों पर संबंधितों ने 2 से 3 सेकंड में फोन उठा लिया। काल समय पर उठाने की तत्परता से मंत्री श्री सिलावट संतुष्ट नजर आए। श्री सिलावट ने कहा कि वर्षाकाल में आंधी, तूफान व तेज बारिश से कई बार बिजली व्यवस्थाएं बाधित हो जाती हैं। कोशिश करें कि कम

से कम बाधित हो, यदि आपूर्ति प्रभावित हो तो जल्दी ही फिर से आपूर्ति सामान्य हो जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पिछले 3 दिनों में जहां भी आंधी-तूफान से ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं, वहां अगले 2-3 दिनों में शत-प्रतिशत कार्य हो जाए। मीटिंग में बिजली कम्पनी के शहर अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा, ग्रामीण कार्यपालन यंत्री श्री अभिषेक रंजन आदि ने भी अपने अपने क्षेत्र की उपभोक्ताओं सेवाएं की जानकारी दी।