मंत्री सिलावट ने अहिल्या कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, मरीजों से की चर्चा

Share on:

इंदौर : जल संसाधन मंत्री तथा इंदौर जिले के प्रभारी श्री तुलसीराम सिलावट आज राधा स्वामी सत्संग परिसर में स्थापित माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये चर्चा की तथा उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के उपचार, सेवा तथा अन्य व्यवस्थाओं संबंधी कार्यों में जुटे चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों, अधिकारियों, नर्सिंग तथा अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ का हौसला बढ़ाया। उन्होंने इनके कार्यों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।

इस मौके पर माँ अहिल्या कोविड केयर सेंटर के प्रभारी तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक श्रोत्रिय, चिकित्सा व्यवस्था के प्रभारी डॉ. अमित मालाकार, श्री कपिल भल्ला, राधा स्वीमी सत्संग के डॉ. एस.एच. पटेल , श्री अजीत भूल्लर, डॉ. अनिल ड़ोगरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बताया गया कि वर्तमान में कोविड केयर सेंटर में 175 मरीजों का कोविड का उपचार किया जा रहा है। साथ ही यहां पर पोस्ट कोविड सेंटर भी बनाया गया है। इस सेंटर मे कोरोना से संक्रमित रहे मरीजों की जांच तथा उनके उपचार संबंधी कार्य भी किये जा रहे है।