इंदौर (Indore News) : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि 28 अगस्त से इंदौर से जबलपुर के लिए प्रारंभ हो रही उड़ान सुविधा एक बड़ी उपलब्धि है। श्री सिलावट ने यह सौग़ात देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि मालवा अंचल और महाकौशल को जोड़ने वाली इस उड़ान की लंबे समय से प्रतीक्षा थी। इस उड़ान के प्रारंभ हो जाने से व्यापार वाणिज्य सहित उच्च न्यायालय संबंधी कार्यों के लिए भी जबलपुर आने जाने वालों के लिए बड़ी सहूलियत होगी।