इंदौर : जल संसाधन मंत्री एवं इंदौर के प्रभारी श्री तुलसीराम सिलावट ने आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 7 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपने सशक्त नेतृत्व से पूरे विश्व में भारत का गौरव बढाया है ।
अपने दृढ़संकल्प से कोरोना आपदा एवं महामारी के दौर में ऐतिहासिक निर्णय लेकर हर संकट से उबारने की वे कोशिश कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 7 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर आज तुलसीराम सिलावट ने अपनी विधान सभा क्षेत्र सांवेर में 20 क्विंटल राशन जरूरतमंदो को बांटा।
इसके साथ ही मंत्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कोविड की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के लिये कई गांवों में ग्रामीणों को मास्क, सेनेटाईजर एवं मेडिकल किट भी वितरित कर “सेवा ही संगठन” के माध्यम से सेवाकार्य के संकल्प को पूरा किया।