इंदौर (Indore News) : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर सांवेर विधानसभा क्षेत्र को फिर से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतों में पेज-जल सुविधा मुहैया कराने हेतु साढ़े 5 हजार लीटर क्षमता वाले 20 पेय-जल टैंकर दिये जायेंगे।
उक्त टैंकरों की लागत राशि 32 लाख रूपये है। पेय-जल टैंकरों का वितरण मंत्री श्री सिलावट एवं सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा 5 सितम्बर 2021 को प्रात: 10 बजे जनपद पंचायत सभागृह सांवेर में किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि पेय-जल टैंकरों के माध्यम से ग्राम पंचायत कजलाना, कांकरिया पाल, कायस्थखेडी, सोलसिन्दा, पंचोला, कटक्या, गुलावट, हतुनिया, तराना, बुढी बरलाई, ब्राह्मण पिपलिया, खलखला, माता बरोडी, जामोदी, मण्डोद, बजरंग पालिया, पालिया, बिसनखेडा, खाती पिपलिया, तथा पानोड इन्दौर में पेय-जल आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।