मंत्री पटेल ने बड़वानी अस्पताल को सौंपे 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 5 वेंटिलेटर

Share on:

भोपाल : पशुपालन एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने शुक्रवार को बड़वानी जिला चिकित्सालय को कोलकाता से मंगवाए गए 100 ऑक्सीजन कंसंनट्रेटर, 25 बाई पेप और 5 वेंटिलेटर प्रदान किए। श्री पटेल ने अस्पताल में उपचाररत मरीजो को अपने समक्ष मशीन लगवाई। ऑक्सीजन कंसंनट्रेटर स्वतः ही हवा के माध्यम से प्रति मिनट लगभग 4-5 लीटर ऑक्सीजन बनाएगा, 100 मशीनों के द्वारा 100 मरीजो को 24 घण्टे पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध होगी।

बड़वानी जिले के कोविड- प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए बड़वानी जिले में पर्याप्त व्यवस्थाएँ की जा रही है। राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी और कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।